Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदुर्गा ऑयल मिल और फ्लोर मिल को नायब तहसीलदार ने किया शील

दुर्गा ऑयल मिल और फ्लोर मिल को नायब तहसीलदार ने किया शील

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )
बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र यादव द्वारा बुधवार को बैंक बकाया में रुपया 9857206 रुपया में बकाया को राजस्व टीम की संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुर्क कर सील कर दिया गया।
यह भी बताना है कि शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाय में दुर्गा ऑयल मिल एंड फ्लोर मिल मोती महल हजारीपुर प्रोपराइटर अजय कुमार जायसवाल ने बैंक से ऋण लिया था क्षेत्रीय अमीन योगेंद्र प्रसाद चौबे द्वारा विगत कई महीनो से तगादा किया जा रहा था परंतु बकाया जमा करने की मंशा नहीं लग रही थी, संज्ञान में यह भी आया था कि यह मकान बेचकर कहीं और फरार होने वाले हैं। संज्ञान में आने पर उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया जिस बाबत इनकी विरुद्ध सिल की कार्रवाई की गई है
एडिएम आर द्वारा अभियान चलाकर राजस्व वसुली करने का निर्देश दिया गया हैं जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी सदर ने राजस्व बकायदारो को यह निर्देशित किया कि अपना बकाया तत्काल जमा कर दें नहीं तो ठीक इसी प्रकार की कार्रवाई उनके ऊपर भी की जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी बाकीदार की होगी। बुधवार की कार्यवाही को नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, क्षेत्रीय अमीन योगेंद्र चौबे व लक्ष्मीकांत तिवारी, मस्तराम सिंह ,चंद्र प्रकाश यादव ,अभिषेक कुमार पांडे, हिमांशु यादव आकाश पांडे द्वारा संपादित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments