Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र श्री एस.चन्नप्पा द्वारा जनपद देवरिया में अपराध...

पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र श्री एस.चन्नप्पा द्वारा जनपद देवरिया में अपराध गोष्ठी आयोजित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर एस. चन्नप्पा द्वारा जनपद देवरिया के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण के साथ पुलिस लाइन देवरिया सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा पुलिस कार्यप्रणाली की प्रभावशीलता बढ़ाना रहा।अपराध गोष्ठी के दौरान डीआईजी महोदय ने जनपद में घटित गंभीर एवं संवेदनशील अपराधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, चोरी, नकबजनी एवं अन्य संगीन अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। महिला अपराध एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में विशेष संवेदनशीलता बरतने तथा पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने हेतु विवेचना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।साइबर अपराध, एनडीपीएस एक्ट, गौ-तस्करी, अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा जैसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर सघन अभियान चलाने को कहा गया। डीआईजी ने अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट तथा कुर्की की कार्रवाई को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन कर परिणाममुखी कार्रवाई करने पर बल दिया गया।लंबित विवेचनाओं एवं न्यायालय में विचाराधीन मामलों की समीक्षा करते हुए डीआईजी महोदय ने निर्देश दिए कि विवेचनाओं को समयबद्ध एवं निष्पक्ष रूप से पूर्ण कर चार्जशीट निर्धारित समय में प्रेषित की जाए। आईजीआरएस, जनसुनवाई एवं थानों पर प्राप्त प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।यातायात व्यवस्था एवं रात्रि गश्त की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी गश्त, चेकिंग अभियान तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों की रोकथाम एवं निगरानी को और सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments