
जाना सलेमपुर तहसील की समस्याओं का हाल
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नव आगत उप जिला अधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने सलेमपुर तहसील स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें तहसील सलेमपुर अंतर्गत लार, सलेमपुर,भटनी के समाचार प्रतिनिधि सम्ममित हुए उप जिला अधिकारी सलेमपुर ने वार्ता के क्रम में पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और तहसील स्तर के समस्याओं पर चर्चा किया जिसमे पत्रकारों ने आय,जाति,निवास, प्रमाण पत्र निर्गत करने में देरी और अनियमितता की बात की वही एक पत्रकार साथी ने जमीनों के पैमाईस ने हो रही देरी पर उप जिला अधिकारी से कुछ कार्यवाही कर तत्काल लंबित मामलों ने निपटारे की बात कही , वही एक वरिष्ट पत्रकार ने सलेमपुर नगर में जाम की समस्या को नगर की मुख्य समस्या बताया इस बैठक में पत्रकार साथी गंगेश पाण्डेय, फैज़,दिलीप कुमार,उत्कर्ष त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार इन डी देहाती, करन यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम