संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में मतगणना केन्द्रों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित किये जाने का दिशा निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना हेतु प्राधिकृत अधिकारी/कर्मचारी, मतगणना अभिकर्ता एवं अन्य अधिकृत व्यक्तियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य में नियुक्त कार्मिकों एवं अभिकर्ताओं के मध्य उचित दूरी रखी जाए, ताकि सामाजिक दूरी का अनुपालन होगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी/मतगणना एजेण्टों के बैठने की व्यवस्था इस तरह से की जाए कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से देख सके।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती