देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जनवरी के दूसरे सप्ताह में मौसम ने इस कदर करवट ली कि हर जगह अपनी ठंड का असर दिखा दिया, जहां प्रशासन जगह जगह अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था में लगा है, वहीं लोग पशुओं पर उतना ध्यान नहीं देते।
देवरिया जिले के सदर एसडीएम ने तहसील देवरिया सदर के ग्राम – पिपरपाती में स्थापित कान्हा गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण विपिन कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी देवरिया सदर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान गायो को ठण्ड से बचाव हेतु पर्दे लगे हुये पाये गये तथा पर्याप्त प्रकाश / पुवाल आदि की व्यवस्था पायी गयी । गोशाला में गायो के खाने के लिए भूसा एवं हरा चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। गोशाला में बीमार दो गायो के तत्काल इलाज करने तथा सभी गोवंशियो की नियमित रूप से देख-भाल के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी द्वारा गायो को केला एवं गुड खिलाया गया। निरीक्षण के दौरान गायो की देख-भाल में लगे नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे ।
More Stories
20th बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग 2024-2025
समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान मौसी ने ठंड से बचने के लिये कम्बल वितरित किए
एचएमपीवी से बचाव के लिए किया जागरूक