
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ शिक्षा को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को छात्र छात्राओं के बीच प्रस्तुत करने, शिक्षकों की उपस्थिति प्रत्येक दिन दर्ज कराने को लेकर बुधवार को उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी एवं ब्लॉक के गुणवत्ता ब्लॉक समन्वयक शिवम श्रीवास्तव के साथ कम्पोजिट विद्यालय, सुरहूरपुर शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा पठन-पाठन के मध्यान भोजन, शिक्षा की गुणवत्ता स्कूल की साफ सफाई को लेकर एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय में 209 नामांकन में से 110 बच्चे उपस्थित रहे, जिस पर एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी ने हेड मास्टर से जानकारी प्राप्त कर इसे और बेहतर बनाने एवं नामांकन तथा छात्रों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा कराने हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल