Saturday, November 1, 2025
HomeNewsbeatराजकीय इन्दिरा उद्यान का उप निदेशक देवीपाटन मण्डल ने किया निरीक्षण

राजकीय इन्दिरा उद्यान का उप निदेशक देवीपाटन मण्डल ने किया निरीक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि उप निदेशक उद्यान, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा गीता त्रिवेदी द्वारा राजकीय इन्दिरा उद्यान, बहराइच एवं कृषक प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, ग्राम सोहरवा, विकास खण्ड चित्तौरा, बहराइच के ताईवान अमरूद, किन्नों का निरीक्षण किया गया। साथ ही लालजी व कल्लूराम, ग्राम-रायपुर के मचान विविध से लौकी, खीरा एवं मिर्च प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय किसानों से उत्पादन, विपणन आदि से सम्बन्धित जानकारियों को साझा किया गया। निरीक्षण के समय दिनेश चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच, पंकज वर्मा, योजना प्रभारी, जितेन्द्र सिंह, व.स. का.उ.नि.उ., देवीपाटन मण्डल गोण्डा व अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments