Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउपजिलाधिकारी ने जाड़े से बचने के लिये की मजबूर की मदद

उपजिलाधिकारी ने जाड़े से बचने के लिये की मजबूर की मदद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा मोतीपुर के समक्ष जनता दर्शन में अपनी राशन कार्ड बनवाएं जाने सबन्धी समस्या को लेकर आएं फरियादी किशुन पुत्र गोबरे व उनके पुत्र पवन कुमार पुत्र किशुन निवासी बोझिया जिसके शरीर पर ठंड से बचने हेतु कोई उलेन कपड़े भी नहीं थे, की दयनीय स्थिति को देखते हुए उपजिलाधिकारी संजय कुमार मिहींपुरवा मोतीपुर द्वारा तत्काल अपने पैसे से किशुन उपरोक्त के लिए ऊनी स्वेटर व उनके पुत्र पवन उपरोक्त के लिए जैकेट खरीद कर उपलब्ध करवाकर ठंड से बचने हेतु उन्हें कंबल भी दिया गया और साथ ही उनकी राशन सम्बन्धी समस्या के निस्तारण हेतु पूर्ति निरीक्षक मिहीपुरवा से दूरभाष पर वार्ता कर अविलम्ब किशुन उपरोक्त का राशन कार्ड बनाए जाने हेतु निर्देशित भी किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments