Wednesday, December 24, 2025
HomeWorldडिप्टी सीएमओ ने बंद कराया फर्जी हेल्थ केयर सेंटर

डिप्टी सीएमओ ने बंद कराया फर्जी हेल्थ केयर सेंटर

नोटिस जारी कर डॉ मो.अयूब और डॉ सुनैना खान के मांगे कागजात आगे होगी बड़ी कार्यवाही

फर्जीवाड़ा करने वाले किसी भी सूरत में नही बख्से जायेंगे -सीएमओ

जलालाबाद/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर के गौतम ने डिप्टी सीएमओ आसिफ अली से प्रिंस हेल्थ केयर सेंटर की कराई जांच जहाँ पर न कोई मरीज मिला और न ही डॉक्टर लेकिन अस्पताल के अंदर सभी सुविधाएं ठीक ठाक थी, जहाँ मरीजों का इलाज किया जाता था। क्लिनिक संचालक को जानकारी होने पर जांच से पहले ही अस्पताल से मरीजो को हटा दिया था, इसलिए मौके पर कोई भी डॉक्टर नही मिला। जाहिर है की फर्जी तरह से अस्पताल पिछले कई महीनों से संचालित है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की उनके आदेश पर एसीएमओ आसिफ अली ने पहुँच कर जांच पड़ताल की और सम्बंधित क्लीनिक संचालक को नोटिस दिया गया है, की वह रजिस्ट्रेशन के कागजात दिखाएं कागजात न दिखाने की दिशा में सम्बंधित डॉ जिनके नाम पर रजिस्ट्रेशन दिखाया गया है और वह पढ़ाई कर रहे हैं उन पर भी कार्यवाही होगी और क्लीनिक को सीज किया जायेगा।
यह कोई एकलौता क्लीनिक नही है और भी हैं जो इसी तरह से संचालित किये जा रहे हैं उन पर जल्द ही बड़ी कार्यवाही की ओर स्वास्थ्य विभाग कदम बढ़ा रहा है।
जब डिप्टी सीएमओ आसिफ अली से जिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डॉ ऊषा चंद्रा के बारे में पूछा गया जिनका नाम बोर्ड पर अंकित था तो वह कोई जबाब नही दे सके। बहरहाल इस पूरे मामले में डिप्टी सीएमओ बचाने का भरसक प्रयास करते रहे लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश की अवहेलना नही कर पाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments