December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

22 फरवरी को होगा उपमुख्यमंत्री का दौरा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।  उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को जनपद देवरिया में आयेंगे।उपमुख्यमंत्री जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को पूर्वाह्न 10.30 बजे बेलपार, भाटपाररानी में निर्माणाधीन आवासीय एवं अनावासीय भवनों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेगें। पूर्वाह्न 11.55 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, औरा-चौरी में पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। अपराह्न 01.10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार देवरिया में जनपद स्तरीय समस्त विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। तदोपरान्त जनपद की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तदोपरांत डिप्टी सीएम लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।