डॉ मरीजों को दवा बाजार से न लिखें ।
स्वास्थ्य केंद्रों पर अनुपस्थित चिकित्सकों की खैर नहीं ।
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस धनेवा-धनेई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की गयी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश में सबको उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर पहुंचाने में अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी हेल्थ व वेलनेस सेंटरों को अविलंब क्रियाशील करें और तैनात सीएचओ को लैपटॉप उपलब्ध कराएं, ताकि वे पूरी क्षमता से कार्य कर सकें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को दवा बाजार से न लिखें और यदि दवा उपलब्ध नहीं तो क्रय करके मरीजों को उपलब्ध कराएं। स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी चिकित्सक उपस्थित रहें। प्रायः यह शिकायत मिलती है कि डा अस्पताल पर उपलब्ध नहीं रहते हैं। इसको कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के विरुद्ध सीएमओ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सी.टी. स्कैन मशीनों को भी क्रियाशील रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर सुनिश्चित करें कि जनपद में अच्छी स्वास्थ्य सेवा गरीब से गरीब व्यक्ति को भी उपलब्ध हो। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी जनता से जुड़े ओमुद्दों को रखा, जिसपर उपमुख्यमंत्री द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, सीएमओ डॉ नीना वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन