Saturday, November 1, 2025
Homeमहाराष्ट्रउपमुख्यमंत्री अजित पवार के आदेश का एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी...

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आदेश का एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर पर नहीं हुआ असर,

दिनांक,15/02/2024 को सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर को उपप्रमुख अभियंता पद पर पदोन्नती के बावजुद अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी व नगर अभियंता दिलीप पाटील ने अब तक नही किया रिलीव

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर को दिनांक 15/02/2024 को उपप्रमुख अभियंता के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया था पदोन्नति के बावजूद 6 महीने बीत चुके है अभी तक धनाजी हेर्लेकर को रिलीव नही किया गया है उनको एल विभाग मनपा मे ही पुनः नियुक्त कर दिया गया है सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार उक्त भ्रष्ट अधिकारी को किसीं तथाकथित नेता मंत्री संत्री का आशीर्वाद प्राप्त है इसलीए पदोन्नती के बावजुद इस अधिकारी को पुनः एल विभाग मनपा मे अतिरिक्त पदभार देकर नियुक्त कर दिया गया है जो की यह एक आश्चर्यकारक घटना एल विभाग मनपा मे देखने को मिल रहा है जिसकी चर्चा सरेआम कुर्ला के गलियारे मे हो रही है जिसकी लिखित शिकायत स्थानिक युवा नेता व अल्पसंख्याक संगठक सचिव अकबर शेख ने तत्काल धनाजी हेर्लेकर को रिलीव करने के संबंध में मनपा आयुक्त भूषण गागराणी अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी नगर अभियंता ,दिलीप पाटील व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र देकर अवगत कराया था उसके बाद अजित पवार ने धनाजी हेर्लेकर को तत्काल सम्बोधित शिकायत देकर तुरंत रिलीव करने की मांग की थी मगर उनके सम्बोधित शिकायत आदेश के बावजूद अब तक सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर ने एल विभाग मनपा की मलाईदार कुर्सी खाली नहीं किया है। इससे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आदेश का खुलेआम उलंघन होता दिख रहा है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 22 अप्रैल 2024 को मनपाआयुक्त को सम्बोधित शिकायत पत्र देकर एल विभाग मनपा के सहआयुक्त
धनाजी हेर्लेकर को तुरंत हटाने को कहा था मगर अब तक उनके आदेशो पालन नही किया गया है।
जिससे लोगो का कहना की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आदेश का एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर पर कोई असर नही हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments