December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई अधिकारियों की तैनाती

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि इस वर्ष छठ पूजा 30 अक्टूबर को सूर्यास्त व 31 अक्टूबर को सूर्योदय पर अर्घ्य दिया जाता है । वही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आठ नवम्बर को स्नान दान किया जाएगा। उक्त त्यौहार के दृष्टिगत छठ पूजा व कार्तिक पूर्णिमा में स्थापित नदियों, तालाबों व पोखरों पर भीड़ लगती है, जिससे नदियों एवं तालाबों व पोखरों में भीड़ के कारण डूबने की संभावना बनी रहती है। इस त्योहारो की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने एवं उक्त त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु प्रारंभ से समाप्ति तक शांति व्यवस्था बनाए रखा जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है, जिसके दृष्टिगत शांति व्यवस्था के संबंध में पूर्व से ही तैयारी कर लिए जाने के क्रम में जनपद में 75 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट व अधिकारी गणों की तैनाती की गई है। मजिस्ट्रेट गण व अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वे अपने तैनाती क्षेत्र से पुलिस विभाग से संपर्क कर उपरोक्त के दृष्टिगत जानकारी प्राप्त कर अपने दायित्व का निर्वहन करें और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति संज्ञान में आने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए।
उक्त के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट कुशीनगर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 05564-260590 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह अपर सांख्यिकी अधिकारी कुशीनगर को बनाया गया है।