Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedविभागीय लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना, सड़क की पटरियों पर...

विभागीय लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना, सड़क की पटरियों पर उगी झाड़ियां

बागापार- चिउरहां , पिपरा कल्याण, सोनवल सड़क के दोनों पटरियों पर उगी झाड़ियां

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिले के उच्चाधिकारियों के लाख हिदायत के बाद भी कर्मचारी अपनी ढुलमुल रवैए एवं गैर जिम्मेदार कार्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण भी शिकायत करते करते थक जा रहे हैं। साफ- सफाई एवं देखभाल के अभाव में गांव की सड़कें झाड़ियों से पट गई हैं। यही वजह है कि आए दिन लोग रात के अंधेरे में दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है लेकिन ग्राम स्तर पर पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है। यह सड़के लोक निर्माण विभाग महराजगंज में आती हैं जो लोक निर्माण विभाग महराजगंज की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है फिर भी जिम्मेदार इन सड़कों पर ध्यान नहीं दे रहें है।इस प्रकार सदर ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली बागापार – चिउरहा सड़क पर विशुनपुरवां गांव के पास सड़क के दोनों पटरियों पर उगी झाड़ियों से राहगीर खतरे की आशंका से सहमे रहते हैं। झाड़ियों से पटी सड़क को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राम सभा के जिम्मेदार साफ-सफाई को लेकर कितने गंभीर हैं। रात के अंधेरे में लोग बाइक से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं बड़े वाहन भी संभल कर न चलें तो बड़ी घटना हो सकती है। ठीक इसी प्रकार मिठौरा ब्लाक के पिपरा कल्याण – सोनवल सड़क मार्ग के दोनों पटरियों पर उगी झाड़ियां जो लगभग 200मीटर तक फैला हुआ है और रात में आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार ब्लाक से जुड़ा प्रमुख सड़क मिठौरा – करौता चौक सड़क मार्ग के दोनों पटरियों पर उगी झाड़ियों का जाल है जिससे बड़ी दुर्घटना को यह दावत दे रहा है इन सभी सड़कों की सफाई रख-रखाव लोक निर्माण विभाग महराजगंज व स्थानीय सम्बंधित ग्राम पंचायत की होती है फिर भी जिम्मेदार इसपर कोई ध्यान नही देते हैं । क्षेत्र के ग्रामीण प्रदुम्न पाण्डेय,संजय मिश्रा, बृजेश शर्मा,समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र , महेंद्र यादव, हीरा, भोला यादव, श्रवण शर्मा, ओमप्रकाश यादव आदि लोगों का कहना है कि इस सड़क से हजारों राहगीर आते जाते हैं। दोनों तरफ उगी झाड़ियों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसकी सफाई के लिए अधिकारियों से कहा गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। झाड़ियों एवं खरपतवार में मच्छरों ने अपना घर बना लिया है, जिससे बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments