December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जर्जर सड़क पर ओवरलोड वाहनों के सामने मूकदर्शक बना विभाग

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर-वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों के साथ अपराधियों जैसा सलूक करने वाली पुलिस, कस्बे में जर्जर सड़क से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के सामने मूकदर्शक बनी हुई है।कस्बे से रोज कई वाहन तय सीमा से ज्यादा माल भरकर गुजर रहे हैं।जिससे कभी भी हादसा होने की संभावना बनी हुई है।वहीं तिलहर में हर गुरुवार रविवार को लगने वाले बिरिया बाबा मेले में क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा सवारियों को ढोया जा रहा है।ट्रैक्टर ट्राली व अन्य मालवाहक वाहनों द्वारा सवारिया बैठाने पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।शुक्रवार सुबह कस्बे की गड्ढा युक्त जर्जर सड़क से ओवरलोड ट्रक निकला तो स्कूल जाने वाले बच्चों के कदम रुक गए।ट्रक में इतना वजन था कि वह जर्जर रोड पर धीरे-धीरे चल रहा था।कई बार बिजली के तारों में फसने से बचा।