Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया के युवक की मध्यप्रदेश में ट्रेन से कटकर मौत

देवरिया के युवक की मध्यप्रदेश में ट्रेन से कटकर मौत

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के रामपुर धौताल गांव निवासी एक युवक की मध्यप्रदेश में ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार की रात को मौत हो गई। मध्य प्रदेश की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जरिए मोबाइल घरवालों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना होने पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के रामपुर धौताल गांव निवासी एकबाल शाह (24) पुत्र फूल हसन 5 भाई-बहनों मे सबसे बड़ा था। वह हैदराबाद में रहकर आर्गन वेल्डर का काम कर परिजनों का भरण-पोषण करता था। इसी महीने वह विदेश जाने की तैयारी में था। जिसके चलते वह अपने परिजनों से मिलने के लिए गावं आ रहा था कि मध्य प्रदेश के बैतूल स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो वे दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजनो के रोने की आवाज सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक के पिता फूलहसन और मां शकीला खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने बताया कि मृतक एकबाल के परिजनो की माली हालत अच्छी नहीं है। वही एकमात्र परिवार का कमाऊ पूत था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments