
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड पथरदेवा के महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मीपट्टी खेल मैदान पर फुटबॉल की बारीकियां सीखने वाली महिला खिलाड़ियों का लगातार किसी न किसी वर्ग में चयन हो रहा है।ग्रामीण क्षेत्र में लगातार प्रतिभा का प्रदर्शन दिखा रही बेटियों ने जिले का नाम रोशन कर रही हैं।
इसी क्रम में सीनियर महिला फुटबॉल में कुर्मी पट्टी मैदान से चार एवं देवरिया स्टेडियम से एक महिला खिलाड़ी का चयन हुआ है।आगरा में चल रहे कैंप के बाद यूपी टीम की घोषणा की गई।यह खिलाड़ी 30वी सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियन राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी अमृतसर पंजाब में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक चार टीम उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड, राजस्थान की टीम से मैच खेलेगी।जिसमे यूपी का पहला मुकाबला बिहार से होगा।कोंच जय कुमार राव ने बताया कि कुर्मी पट्टी खेल मैदान की हिना खातून,सुष्मिता विश्वकर्मा,सोनाली , मुस्कान और देवरिया स्टेडियम की पुष्पा का चयन एकलव्य फुटबॉल मैदान आगरा में यूपी सीनियर महिला फुटबॉल टीम के ट्रायल के दौरान हुआ।इसमें 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।जिसमे देवरिया स्टेडियम समेत महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मीपट्टी के पांच बेटियों शामिल हुई।