Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatदेवरिया की बेटी पल्लवी राय ने रचा इतिहास

देवरिया की बेटी पल्लवी राय ने रचा इतिहास

सीएसआईआर-नेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल, जिले का नाम किया रोशन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की होनहार बेटी पल्लवी राय ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने सीएसआईआर-नेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 प्राप्त कर देवरिया का मान बढ़ाया है। एम.एससी. पूरी करते ही मिली इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
पल्लवी राय जिले के मोतिपुर, पोस्ट मेहहरहंगपुर, थाना बघुचघाट की निवासी हैं। बचपन से ही देवरिया में पढ़ाई करने वाली पल्लवी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट देवरिया से किया। इसके बाद स्नातक (बी.एससी.) लखनऊ से तथा स्नातकोत्तर (एम.एससी.) जयपुर से पूरा किया।
एम.एससी. पूरी करने के तुरंत बाद ही उन्होंने नेट-जेआरएफ की परीक्षा में यह शानदार सफलता अर्जित की।
परिजनों ने पल्लवी की इस उपलब्धि पर गर्व जताया। पिता सचिन्द्र राय, माता पूनम राय और दादा रामनरेश राय ने कहा कि पल्लवी ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। छोटे भाई आदर्श राय ने भी बहन की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।
पल्लवी राय ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास ही सफलता की कुंजी है। यदि हम ठान लें तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग भी बधाई देने उनके घर पहुँच रहे हैं। गाँव और जिले में पल्लवी की सफलता से उत्साह का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments