Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatदेवरिया: बरहज में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत गंभीर

देवरिया: बरहज में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत गंभीर

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने का मामला सामने आया है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात थाना क्षेत्र के कपरवार गांव निवासी शिखा सिंह (32 वर्ष), पत्नी अजय सिंह ने किसी अज्ञात कारणवश जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ सेवन करने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

ये भी पढ़ें – India-EU Free Trade Deal: बीयर-शराब सस्ती, टैरिफ खत्म

महिला की हालत बिगड़ता देख परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

फिलहाल जहरीला पदार्थ खाने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2025/09/shrinkage-limit-test-hindi.html?m=1

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments