देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में पुलिस ऑफिस देवरिया में आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की परेड आयोजित की गई। परेड के दौरान उन्हें कर्तव्यों/दायित्वों की जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए।

इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य, अनुशासन और कल्याण से जुड़ी बातों पर ध्यान देना रहा। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।