भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। फुटबॉल मैच का खेल भटनी में देवरिया बनाम कुशीनगर के मध्य खेला गया मैच के मुख्य अतिथि मो.आमीन अंसारी ग्राम प्रधान बेहरा डाबर ,विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान भरहेचौरा, द्वारा फीता काट कर मैच का उद्घाटन किए मुख्य अतिथि के द्वारा टास की प्रक्रिया संपन्न कराया गया जिसमें देवरिया ने टास जीत कर पश्चिम छोर को खेल के लिए लिया मैच के पहले हाफ में रोमांचक दौर में मैच खेला गया मगर गोल में परिवर्तन करने के लिए दोनों टीमों में कसम कश लगा रहा तभी पहले हाफ के कुशीनगर के खिलाड़ी आसिफ ने 3.55 मिनट पर पहला गोला मारा परंतु जल्दी ही गोल कुशीनगर ने भी किया की ठीक कुछ ही महज मिनट में देवीरिया के खिलाड़ी सुनील ने 3.59 मिनट पर गोलमराकर 1- 1 की बराबरी किया। पहले हाफ तक दोनो टीमें बराबरी रही पुनः दूसरे हाफ के खेल प्रारंभ हुआ मैच जुझार रूप से चलता रहा मगर गोल में परिवर्तन नहीं हुआ पुनः 10-10 मिनट का टाइम बढ़ाया गया मगर इसमें भी पहले हाफ में गोल में परिवर्तन नहीं हुआ दूसरे हाफ का खेल प्रारंभ हुआ और जबरदस्त गेम हुआ मगर गोल में परिवर्तन नहीं हुआ कमेटी ने निर्णय लिया प्लांटी शूटआउट द्वारा मैच को कराया जाय जिसमें देवरिया 3-2 से विजई हो फाइनल मैच में अपने जगह को पक्का किया इस मैच के आयोजक अजीत कुमार सिंह सदस्य जिला पंचायत द्वारा इस मैच में आए हुए आगंतुक, खेल प्रेमी, कमेटी के मेंबर, तथा इस प्रांगण में आए हुए दुकानदारों को आभार व्यक्त किया इस मैच के रेफरी चंद्रशेखर कुशवाहा के निर्णय का अहम भूमिका रहता है। इस मैच के कमेटी मेंबर जयप्रकाश कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, अखिलेश पटेल, आजाद पटेल, दिनेश शाह, शैलेश कुशवाहा, पाई यादव, शर्मा प्रजापति, गुड्डू अंसारी उपस्थित रहे 7 फरवरी को दूसरा सेमी फाइनल मैच मोहम्मदाबाद बनाम घोसी के मध्य खेला जाएगा।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार