Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और...

देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में शनिवार को सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक जनपद में “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, सामुदायिक संवाद को बढ़ाना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना रहा।अभियान के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा सभी थानों पर प्रभारी/थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई तथा विधिविरुद्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई।अभियान में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, तेज ध्वनि में बजते लाउडस्पीकर, महिलाओं से अभद्रता, चोरी की गाड़ियों की धरपकड़, अवैध असलहे और मादक पदार्थ की जांच जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।पुलिस द्वारा किया गया जनसंवाद:चेकिंग के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने आम नागरिकों को इस अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। जनसामान्य ने इस पहल की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया। पुलिस की ‘मित्र पुलिस’ की भावना को मूर्त रूप देने की दिशा में यह अभियान एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।थाना वार चेकिंग विवरण: जनपद के 30 स्थलों पर कुल 562 व्यक्तियों और 315 वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर तीन वाहनों का ई-चालान भी किया गया।प्रमुख थानों का विवरण इस प्रकार है:कोतवाली: 03 स्थान, 43 व्यक्ति, 15 वाहन,रामपुर कारखाना: 01 स्थान, 32 व्यक्ति, 18 वाहन,मईल थाना: 01 स्थान, 55 व्यक्ति, 40 वाहन,भाटपाररानी: 02 स्थान, 35 व्यक्ति, 20 वाहनबरहज, श्रीरामपुर, तरकुलवा, बघौचघाट, महुआडीह, रुद्रपुर सहित अन्य थानों ने भी सक्रिय भागीदारी की।निष्कर्ष:देवरिया पुलिस का यह अभियान न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का सेतु भी निर्मित कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में ऐसे अभियान जनपद में नियमित रूप से जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments