Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया पुलिस का “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान”, 600 व्यक्तियों और 355 वाहनों...

देवरिया पुलिस का “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान”, 600 व्यक्तियों और 355 वाहनों की हुई चेकिंग

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा सुबह 05 बजे से 08 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया।इस दौरान थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी ली गई। पुलिस ने छोटे-मोटे विवादों को सामुदायिक स्तर पर सुलझाने, मित्र पुलिसिंग की भावना को मजबूत करने तथा महिलाओं-बच्चियों पर फब्तियां कसने वालों, नाबालिग चालकों, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर व तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की।थानावार चेकिंग परिणाम अभियान के तहत जनपद में कुल 29 स्थानों पर चेकिंग की गई। इसमें 600 व्यक्तियों और 355 वाहनों की चेकिंग हुई तथा नियमों का पालन न करने वाले 05 वाहनों का चालान किया गया।(अन्य थानों में भी दर्जनों लोगों व वाहनों की चेकिंग की गई)पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनमानस में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है। आमजन ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments