
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक जनपद में व्यापक ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’ चलाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाना, मित्र पुलिसिंग की भावना को मजबूत करना तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच करना रहा।अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों ने पार्कों, सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर सुबह टहलने वालों से मुलाकात कर सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच, चोरी की गाड़ियां पकड़ने, तीन सवारी, नाबालिग वाहन चालकों, मॉडिफाइड साइलेंसर, फब्तियां कसने, तेज आवाज के लाउडस्पीकर, अवैध असलहा और मादक पदार्थों पर कार्रवाई की गई। जनपदीय पुलिस ने इस दौरान कुल 29 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 555 व्यक्तियों व 287 वाहनों की जांच की।थानावार प्रमुख परिणाम: कोतवाली — 33 व्यक्ति, 12 वाहन रामपुर कारखाना — 35 व्यक्ति, 18 वाहन तरकुलवा — 27 व्यक्ति, 18 वाहन बघौचघाट — 15 व्यक्ति, 8 वाहन महुआडीह — 25 व्यक्ति, 12 वाहन रुद्रपुर — 22 व्यक्ति, 12 वाहन गौरीबाजार — 18 व्यक्ति, 6 वाहन मदनपुर — 23 व्यक्ति, 10 वाहन एकौना — 22 व्यक्ति, 9 वाहन सलेमपुर — 25 व्यक्ति, 12 वाहन लार — 22 व्यक्ति, 14 वाहन खुखुन्दू — 18 व्यक्ति, 12 वाहन बरियारपुर — 23 व्यक्ति, 12 वाहन भाटपाररानी — 35 व्यक्ति, 15 वाहन भटनी — 21 व्यक्ति, 16 वाहन बनकटा — 35 व्यक्ति, 16 वाहन खामपार — 32 व्यक्ति, 15 वाहन श्रीरामपुर — 12 व्यक्ति, 7 वाहन बरहज — 22 व्यक्ति, 14 वाहन मईल — 32 व्यक्ति, 21 वाहन भलुअनी — 26 व्यक्ति, 15 वाहन सुरौली — 32 व्यक्ति, 13 वाहन।पुलिस की इस पहल की आमजन ने सराहना की और कहा कि ऐसे अभियानों से सुबह टहलने वालों व नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है। जनपदीय पुलिस ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट