देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में शनिवार की सुबह 5 बजे से 8 बजे तक जनपदभर में “मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने आमजन से सीधा संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई।एसपी विक्रान्त वीर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्यजनमानस में विश्वास व सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, छोटे-मोटे विवादों का सामुदायिक स्तर पर समाधान करना तथा मित्र पुलिसिंग की भावना को बढ़ावा देना रहा। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की गाड़ियां, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर, नाबालिग वाहन चालक, महिलाओं-बच्चियों से छेड़खानी, अवैध असलहा व मादक पदार्थ जैसी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी।
थानावार चेकिंग परिणाम:अभियान के तहत जनपद में कुल 28 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 531 व्यक्तियों व 349 वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहनों का चालान भी किया गया।अभियान के दौरान आमजन ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के समय सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। देवरिया पुलिस ने आश्वस्त किया है कि ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जनता की सुरक्षा, शांति और विश्वास सर्वोच्च प्राथमिकता पर कायम रहे।

You missed