July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी श्री गुलाब सिंह ने किया।अभियान के तहत शहर क्षेत्र में विशेष चेकिंग की गई, जिसमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों तथा रोडवेज बस स्टैंड के पास सड़क पर अनियमित तरीके से सवारी चढ़ाने-उतारने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।इस दौरान कुल 96 वाहनों का ई-चालान किया गया, 4 वाहनों को सीज किया गया तथा कई वाहन चालकों को मौके पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस प्रकार की कार्रवाई के माध्यम से:

  1. यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जा रहा है।
  2. सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा रहा है।
  3. आमजन में यह संदेश दिया जा रहा है कि यातायात नियमों की अनदेखी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
    यातायात विभाग की इस मुहिम से आम नागरिकों में नियम पालन की चेतना जागृत हो रही है, जिससे सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की दिशा में एक सार्थक पहल मानी जा रही है।