Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatदेवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टप्पेबाजी गिरोह के चार सदस्य दबोचे गए

देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टप्पेबाजी गिरोह के चार सदस्य दबोचे गए

देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया में लगातार हो रही छिनैती और टप्पेबाजी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना भलुअनी, बरहज, सलेमपुर और खुखुन्दू पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपियों के कब्जे से कुल 31,550 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
पुलिस की इस सफलता को जनपद में कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से आमजन, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
संयुक्त पुलिस टीम की सतर्कता से हुई गिरफ्तारी
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बरहज श्री राजेश चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में दिनांक 24 जनवरी 2026 की शाम थाना भलुअनी पुलिस कस्बा भलुअनी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने भलुअनी से करौंदी जाने वाले मार्ग पर मस्जिद के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मनीष डोम पुत्र मनोज उर्फ नाटे और कृष्णा डोम पुत्र जितेन्द्र डोम, निवासी काशीराम आवास पूर्वा चौराहा, थाना कोतवाली देवरिया के रूप में हुई। इनके पास से छिनैती और टप्पेबाजी से प्राप्त 10,050 रुपये नकद बरामद किए गए। साथ ही अभियुक्तों के घर से अतिरिक्त 13,500 रुपये भी बरामद हुए।
अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गिरोह का पूरा नेटवर्क उजागर
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना भलुअनी, बरहज, सलेमपुर और खुखुन्दू की संयुक्त पुलिस टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए इस गिरोह में शामिल दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। काशीराम आवास क्षेत्र से रोहित उर्फ टिमल पुत्र गुड्डू कुमार डोम और जितेन्द्र पुत्र स्वर्गीय महेन्द्र डोम को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 8,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
इस प्रकार पुलिस ने कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31,550 रुपये नकद बरामद किए हैं। सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टप्पेबाजी का शातिर तरीका, महिलाओं और बुजुर्गों को बनाते थे शिकार
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बेहद शातिर तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्य बाजार, बस स्टैंड, बैंक और एटीएम के आसपास नोटों की गड्डी को कपड़े में बांधकर जानबूझकर गिरा देते थे। इसके बाद वही लोग उसे उठाकर सामने खड़े व्यक्ति को हिस्सा देने का लालच देते थे।
इसी दौरान वे नकली सोने की चैन या अंगूठी दिखाकर सामने वाले को भ्रमित करते और सुरक्षा का हवाला देकर महिलाओं या पुरुषों से उनके असली जेवर उतरवा लेते थे। शोरगुल और अफरा-तफरी के बीच असली जेवर बदलकर आरोपी मौके से फरार हो जाते थे।
कई थानों में दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले
अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर में बरहज बस स्टैंड के पास एक महिला का बैग छीना था। नवंबर माह में खुखुन्दू कस्बे में सेंट्रल बैंक के पास एक बुजुर्ग से करीब 25,000 रुपये की टप्पेबाजी की थी। इसके अलावा सलेमपुर बाजार, पंजाब बैंक एटीएम और हरैया तिराहे के पास कई महिलाओं से सोने की चैन और नकदी छीनने की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया।
इन घटनाओं के संबंध में थाना भलुअनी, खुखुन्दू, सलेमपुर और बरहज थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन ने इस सफल कार्रवाई के लिए संयुक्त पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा और आमजन की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और टप्पेबाजों के झांसे में न आएं।
अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता
देवरिया पुलिस की यह कार्रवाई न केवल छिनैती और टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सहायक होगी, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करेगी। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि अपराधियों के लिए जनपद में कोई स्थान नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments