देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन को लेकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति फेज-05’ और ‘शक्ति दीदी अभियान’ के तहत मंगलवार को जनपद देवरिया में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में जिले की सभी एण्टी रोमियो और मिशन शक्ति टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों, स्कूलों और बाजारों में पहुंचकर महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और पंपलेट वितरित किए।
महिलाओं को बताए गए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:
डायल 112, हेल्पलाइन 181, वुमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 1076, वन स्टॉप सेंटर 181, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस 108
थाना खामपार टीम की अगुवाई उपनिरीक्षक राम रतन पांडे ने की। इस दौरान आरक्षी अजय भारती, महिला आरक्षी नेहा मौर्या और स्वीटी प्रजापति ने क्षेत्र की महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
वहीं, थाना बघौचघाट टीम के उपनिरीक्षक सौरभ सिंह और महिला आरक्षी अंकिता मिश्रा ने सेंट्रल पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े संदेश दिए। इसी तरह, थाना भटनी की मिशन शक्ति दीदी महिला आरक्षी राजनन्दिनी तथा थाना भलुअनी की महिला आरक्षी प्रियंका मौर्या और प्रियंका पांडेय ने कस्बों और बाजारों में जाकर महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया।
जनपद के सभी थानों की एण्टी रोमियो एवं मिशन शक्ति टीमों ने सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में जाकर पंपलेट बांटे और महिलाओं को सुरक्षा, सहयोग और सरकारी योजनाओं से अवगत कराया।