देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एण्टी रोमियो/मिशन शक्ति टीमों द्वारा मिशन शक्ति फेज-05’* एवं ‘शक्ति दीदी अभियान’* चलाया गया। इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण संबंधी जानकारियां दी गईं तथा हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया गया।अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार शुक्ल तथा क्षेत्राधिकारी श्रीमती विनी सिंह ने अंबेडकर इंटरनेशनल स्कूल, लार में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया।
अधिकारियों ने डॉयल-112, महिला हेल्पलाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेंटर-181, स्वास्थ्य सेवा-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि नम्बरों की जानकारी देकर छात्राओं को सजग रहने की अपील की।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमन श्रीवास्तव ने थाना भलुअनी की मिशन शक्ति टीम के साथ अभयानन्द शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज, भलुअनी में छात्राओं को जागरूक किया।
वहीं, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री आदित्य कुमार गौतम ने थाना भाटपाररानी की मिशन शक्ति टीम के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भाटपाररानी में बालिकाओं को जानकारी दी।जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस की एण्टी रोमियो/मिशन शक्ति टीमों ने सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों, कस्बों और बाजारों में महिलाओं-बालिकाओं को पम्पलेट वितरित करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी और उन्हें आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया।