देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया में अपराध नियंत्रण और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो अभियुक्तों को 06 किलोग्राम 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने विगत रात्रि संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुरवा चौराहे से आगे दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
बिट्टू यादव, पुत्र कपिल देव यादव, निवासी तमकुआँ, थाना धनहा, जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार)मनीष कुमार, पुत्र केदार राम, निवासी तमकुआँ, थाना धनहा, जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार)पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 06 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 1216/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि गांजे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन-सा नेटवर्क सक्रिय है।
इस सफल कार्रवाई में थाना कोतवाली की टीम, जिसमें उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य, उपनिरीक्षक आशीष राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे, की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आगे भी मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6.200 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
