Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशDeoria News: उड़ते ड्रोन ने उड़ाई नींद, गांवों में दहशत और अफवाहें...

Deoria News: उड़ते ड्रोन ने उड़ाई नींद, गांवों में दहशत और अफवाहें तेज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के रुद्रपुर इलाके में पिछले एक सप्ताह से रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने की घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। रात होते ही आसमान में चमकती रोशनी के साथ ड्रोन दिखाई देता है, जिससे गांवों में हड़कंप मच जाता है। लोग शोर मचाकर पुलिस को सूचना देते हैं, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही ड्रोन गायब हो जाता है।

शुक्रवार रात नगर के पूर्वी बाईपास, श्रीनगर कोल्हुआ, अम्मा उर्फ अमवा गांव सहित कई जगहों पर लोगों ने ड्रोन देखा। इसी तरह बरडीहा दल, बरडीहा अली, गोलउथा, अहिरौली, दुबौली और एकौना थाना क्षेत्र के करहकोल, तिघरा, माझा नरायन गांव में भी ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

अफवाहों और आशंकाओं से बढ़ी चिंता

ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे में उड़ता यह ड्रोन कहीं चोरी या जासूसी की नीयत से तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। कई गांवों में लोग पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं। बरडीहा निवासी रामधारी निषाद ने बताया कि रात करीब आठ बजे उन्होंने छत से ड्रोन देखा और शोर मचाया। वहीं, प्रधान विकास सोनी और अन्य ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें – विदेशी फर्म के नाम पर कारोबारी से ₹9.87 लाख की धोखाधड़ी, दंपती समेत 5 पर केस दर्ज

पुलिस जांच में जुटी

ड्रोन का वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस की कोशिशों के बावजूद अब तक ड्रोन उड़ाने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की आशंका और दहशत को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments