श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से सरकार के विरुद्ध उपजे जनाक्रोश को दबाने में सफल रहे भाजपाई
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l देवरिया कांड में मारे गए दुबे परिजनों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा में भाजपा नेताओं की बड़ी संख्या के साथ हजारों लोगों ने इस सभा में पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित कर देवेश दुबे को ढाढस बधाया।रविवार को देवरिया शहर से सटे एक मैरिज हाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में जनता के साथ सांसद-विधायक भी पहुंचे थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्व.सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे भावुक मन से उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा में हर वर्ग के लोग आए थेl परंतु ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपनी ताकत का एहसास कराया। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के अतिरिक्त अन्य दल का कोई भी नेता उपस्थित नहीं था। श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों ने देवेश दुबे को आर्थिक मदद भी दी। लोगों ने स्व.सत्य प्रकाश दुबे परिवार के ब्रह्मभोज का पूरा खर्च उठाने का खुले मंच से ऐलान कियाl
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे देवेश दुबे को हत्यारा बता रहे हैं और उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। मेरे ऊपर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। मैं खुले मंच से तुम्हें चुनौती देता हूं कि मेरी जितनी चाहे उतनी जांच करा लो। आगे बरसों तक तुम्हारी सरकार नहीं आने वाली है। तुम सोशल मीडिया पर धमकी दे सकते हो, वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हो, लेकिन यहां उपस्थित भीड़ तुम्हारी धमकियों को जूते तले रौंदने की क्षमता रखती है।
खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। हत्यारों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।इस दिशा में सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार को जहां भी जमीन विवाद से जुड़ी खामियां मिल रही हैl उन स्थानों पर चिन्हित कर कार्रवाई भी की जा रही है। जिससे देवरिया कांड की पुनरावृत्ति न होने पाए।
श्रद्धांजलि सभा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह,पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, सांसद रवींद्र कुशवाहा, विधायक जयप्रकाश निषाद, बरहज दीपक मिश्रा शाका बाबा, सुरेंद्र चौरसिया, एमएलसी रतन पाल सिंह, संत कबीर नगर के विधायक अंकुर राज त्रिपाठी, कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी सहित कई लोगों ने संबोधित कियाl कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश मिश्रा उर्फ छोटे बाबा ने किया।
इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से भाजपा ने सरकार के विरुद्ध उपजे भारी जनाक्रोश को एक पार्टी विशेष के विरुद्ध करने काफी हद तक सफल रही। जिससे बड़े जघन्य नरसंहार के बाद भी सरकार और कानून व्यवस्था प्रश्नचिह्न न लग पूरा मामला स्थानीय स्तर पर ही सिमटता दिख रह है।
श्रद्धांजलि सभा में आक्रोश व गुस्से भरी अपार भीड़ से सभा स्थल पर पैर रखने की जगह नहीं बचा था।
इस हत्याकांड के बाद शासन और प्रशासन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है। अगर वह पहले अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए भूमि विवाद का निस्तारण कर दिये होते, तो आज किसी को यह दिन देखने को नही मिलता। कईयो की जान चली गई। सुहाग उजड़ गया। बच्चे अनाथ हो गए। क्या इसकी भरपाई कभी हो पाएगी। क्या इन हरकतों पर लगाम लगेगी। जो गलत को सही और सही को गलत कर दोनो पक्षों को उलझाये रखते हैं। वक्त पर सही निर्णय पीड़ित को मिल गया होता, तो किसी को आज गाँव में हुए कृत्य को दृश्य देखने और सुनने का अवसर नही मिलता।
आज समाज के हर क्षेत्र में गलत कार्य करने और कराने की जड़ इतनी मजबूत हो गई है और होती जा रही है कि समाप्त करना और कराना बड़ा ही कठिन है। वर्तमान सरकार इस कार्य पहले दिन से लगी है।लेकिन जिम्मेदार बार बार कसर छोड़ दें रहे हैं। सरकार की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इस तरह की फिर कोई दुसरी घटना की पुनरावृत्ति रोकने की। सभी को जीने का अधिकार है। मरना तो उपर वाले के हाथ में है। वहीं जो तीसरा काल बन रहा है।उसे समाप्त करना सरकार का दायित्व है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष