Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया हत्याकांड: में बुलडोजर चलेगा की नही का जानकारी शासन को मुहैया...

देवरिया हत्याकांड: में बुलडोजर चलेगा की नही का जानकारी शासन को मुहैया करायेगे तहसीलदार

नोटिस के जद में आये पक्ष से मैके पर जानकारी लेगे तहसीलदार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया नरसंहार में दबंग प्रेम चंद यादव पुत्र राम भवन यादव के मकान पर राजस्व टीम ने कल शाम बेदखली का नोटिस चस्पा किया था। तहसील प्रशासन ने 7 अक्टूबर को रूद्रपुर तहसीलदार की कोर्ट संख्या 2 में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर नोटिस का जवाब मांगा था।
इस मामले में शनिवार को रामभवन यादव की छोटी बहू किरण पत्नी रामजी यादव और प्रेम यादव की बेटी तहसील में पहुंची। जहां उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ अपना पक्ष रखा। सुनवाई के बाद 9 अक्टूबर को तहसीलदार फतेहपुर गांव के अभयपुर टोला जाकर मौके निरीक्षण करेंगे और नोटिस की जद में आए लोगों का पक्ष भी सुनेंगे।
वहीं मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने बताया एक तहसील प्रशासन की ओर से उनके मुवक्किल को नोटिस जारी हुई है, जिसमें वन विभाग की जमीन पर बाउंड्री वॉल और छप्पर से अतिक्रमण किए जाने का जिक्र है। जबकि दो नोटिस साइलेंट थे। जिसे बताया नहीं गया था।अराजी संख्या 2726 में रकबा 20 एयर में 6 एयर पर मकान और बाउंड्री वाल दिखाया गया है जो नवीन परती की भूमि है। अराजी संख्या 2725 अराजी रकबा 45 एयर इसमें 20 एयर पर पक्की मकान और बाउंड्री वाल दिखाया गया यह भूमि खलिहान की है। अराजी संख्या 2742 रकबा 0.583 हेक्टेयर जमीन में 0.06 हेक्टेयर भूमि पर बाउंड्री वाल और छप्पर दिखाया गया है जो वन विभाग की भूमि है।मौके पर सुनने के बाद जानकारी शासन को मुहैया करा जानेंगे की बुलडोजर चलेगा की नही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments