देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और बागवानी क्षेत्र को सशक्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना लागू कर दी गई है। इस योजना के तहत देवरिया जनपद को सब्जी उत्पादन, मशरूम इकाई, फेंसिंग, वर्मी बेड और मचान निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण लक्ष्य प्रदान किए गए हैं, जिनका क्रियान्वयन मार्च 2026 तक किया जाएगा।
जिला उद्यान अधिकारी के अनुसार, योजना के अंतर्गत सकर शाकभाजी उत्पादन, लो-कॉस्ट मशरूम इकाई (एकीकृत बागवानी विकास मिशन), एचडीपीई वर्मी बेड, खेतों में फेंसिंग तथा सब्जियों पर मचान निर्माण के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक कृषक http://dbt.uphorticulture.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के दौरान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा, जबकि एकीकृत बागवानी विकास मिशन में पहले से पंजीकृत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – UNSC में भारत का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार: आतंकवाद, ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल संधि पर बेनकाब किया झूठ
इसके साथ ही चयनित किसानों को ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजना के अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली से भी जोड़ा जाएगा। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और फसलों की उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए आर्थिक रूप से अत्यंत लाभकारी साबित हो सकती है।
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना किसानों को पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर आधुनिक बागवानी तकनीकों को अपनाने का अवसर प्रदान करेगी।
