November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया जनपद को प्राप्त हुआ यूरिया की 08 रैक, 10800 मै० टन यूरिया

इससे जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05568-224047 पर करा सकते है उपलब्ध

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)24 जनवरी..

जनपद के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जनपद के कृषको को उचित दर पर और समय से यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जनपद में यूरिया की 08 रैक कमशः चम्बल फर्टिलाइजर, एन०एफ०एल०, इण्डोगल्फ एवं आई०पी०एल०, कोरोमण्डल एवं इफको यूरिया उर्वरक की रैक प्राप्त हो चुकी है जिनसे जनपद को 10800 मै० टन यूरिया की आपूर्ति हुयी है। प्राप्त यूरिया को मांग के अनुरूप जनपद के समस्त विकास खण्डो के अन्तर्गत निजी एवं सहकारी क्षेत्रों में प्रेषण किया जा चुका है। आगामी सप्ताह में कोरोमण्डल, आई०पी०एल, एन0एफ0एल एवं इफको यूरिया उर्वरक की एक-एक रैक जनपद हेतु प्रस्तावित है, जिसमें से रैक प्लान के अनुसार आवंटित मात्रा जनपद को प्राप्त हो जाएगी जिसका प्रेषण समय से कर दिया जाएगा। प्री-पोजिशनिंग स्टाक में 818 मै0टन यूरिया माह जनवरी में उपलब्ध था जिसे अवमुक्त कर सहकारी समितियों पर भेज कर किसानों में वितरण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि वर्तमान समय में पी०सी०एफ० बफर गोदाम में 1074 मै0टन यूरिया का सामान्य स्टाक उपलब्ध है, जिसमें से मांग के अनुरूप तत्काल समितियों को प्रेषण किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। जनपद के समस्त विकास खण्डों के सभी उर्वरक विकय केन्द्रो से उर्वरकों का वितरण समान रूप से कराया जा रहा है, जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। यूरिया की 45 किग्रा० की बोरी का मूल्य 266.50 है। कृषकों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्राप्त हो तथा कालाबाजारी, ओवर रेटिंग व टैगिंग इत्यादि न हो इसके लिए निजी व सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर कमर्चारियों की तैनाती कर सघन निगरानी रखी जा रही है। लगातार छापे की कार्यवाही भी की जा रही है। जनपद के किसान भाइयों से अपील है कि वे अपने निकटतम उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर आधार कार्ड ले कर जाये और पी०ओ०एस० मशीन से ही उर्वरकों का क्रय करे, साथ ही पी०ओ०एस० मशीन से प्राप्त कैश रसीद के अनुसार ही उर्वरकों के मूल्य का भुगतान करें। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा पी0ओ0एस० मशीन से बिक्री नहीं की जा रही है अथवा अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है या उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो इसकी सूचना तत्काल कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05568-224047 पर प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे के मध्य अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

संवादाता देवरिया…