
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले की कचहरी परिसर आज पूरी तरह से संगीनों के साये में मुस्तैद है,कल लार थानाध्यक्ष और दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं से विवाद हो गया,बातचीत का दौरान गर्मी इतनी बढ़ी की जिले के पुलिस कप्तान को आकर मामला शान्त करना पड़ा, अधिवक्ताओं के गहरी नाराजगी को पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा ने बहुत ही सूझबूझ के साथ शान्त कर दिए।
जिससे कि मामला बड़ा रूप लेते लेते टल गया।

आज सुबह से ही दीवानी न्यायालय के सामने रोड कचहरी चौराहे से ही भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने किसी तरह का विवाद न हो इसलिए मोर्चा सम्भाले रखे हुए थे,तभी देवरिया जेल से बंदियों को लेकर 2 पुलिस ट्रक देवरिया न्यायालय में पेशी कराने हेतू बढ़ने लगा,मौके की नजाकत को भांपते हुए सीओ सिटी सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ बंदियो से भरी वाहनो के आगे आगे चलते हुए न्यायालय परिसर में पहुचाया।वहीं इतनी संख्या में पुलिस बल देखकर न्यायालय में आए लोग तरह तरह की चर्चा करते नजर आए।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार