
देवरिया( राष्ट्र की परम्परा )
माध्यमिक विद्यालय मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 30 अक्टूबर को कांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा कुशीनगर में आयोजित की गई जिसमें गोरखपुर,महाराजगंज, कुशीनगर एवं देवरिया के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में देवरिया के 33 खिलाड़ियों में से 21 स्वर्ण पदक प्राप्त कर ओवरऑल मंडल में चैंपियन बने। इन सभी खिलाड़ियों को प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए 6 नवंबर मिर्जापुर में होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है।
गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों का विवरण निम्नवत है-
14 वर्षीय बालक/ बालिकाओं में रितेश कुशवाहा,ऐश्वर्य राज सिंह,रितु कुशवाहा,सिद्धि प्रजापति,वैष्णवी,रिद्धि प्रजापतिl
17 वर्षीय बालक/ बालिका में अविनाश यादव, रितिक शर्मा, सत्यम मिश्रा, अभिषेक कुमार, समीर कुमार यादव, उत्कर्ष प्रकाश राय, समृद्धि गुप्ता, तुशिका वर्मा, ज्योति, आयुषी मल्ल।19 वर्षीय बालक /बालिका में अभिषेक चौहान, संदीप प्रसाद, माधव वर्मा, शुभम जायसवाल, अनु कुमारी।
इन खिलाड़ियों के देवरिया आगमन पर कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मिथिलेश कुमार सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद तथा अध्यक्षता श्री संजय शाही जिला क्रीड़ा सचिव उपस्थित रहे। गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की आज जनपद देवरिया इन खिलाड़ियों के गोल्ड मेडल लाने पर गौरवांवित है। निरंतर प्रयत्न करके ही किसी भी खेल में खिलाड़ी शिखर तक पहुंच सकते हैं। प्रांतीय खेल में जाने के लिए इन सभी खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई। उक्त अवसर पर जनपदीय ताइक्वांडो संयोजक वकील सिंह ने कहा कि हार और जीत बहुत मायने नहीं रखता खेल में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है जो मेडल पाए हैं वह खिलाड़ी और प्रयास करें तथा मेडल न पाने वाले खिलाड़ी निराश ना हो अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। उक्त अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक गिरीश सिंह, राम, संदीप कुमार मल्ल, दिलीप यादव, श्रीनिवास सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की