मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के काछी कला फोरलेन पर शनिवार की तड़के सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से आगे जा रहे एक ट्रेलर में पीछे से कई वाहनों ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काछीकला हाइवे पर आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से ट्रेलर संख्या BR 28 GB 6857, पिकअप वाहन UP 61 CT 0524 तथा पिकअप UP 12 BT 6613 आपस में टकरा गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से कुछ देर के लिए हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित रहा।
हादसे में एक व्यक्ति को चोटें आईं, जिसे तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी कोपागंज पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में शामिल अन्य सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस का कहना है कि घना कोहरा हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। वहीं प्रशासन ने चालकों से कोहरे के मौसम में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की है।
