Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडेंगू का कहर, एक ही परिवार के चार लोग पीड़ित

डेंगू का कहर, एक ही परिवार के चार लोग पीड़ित

गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में चल रहा इलाज

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द में डेंगू बुखार ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। गांव के एक ही परिवार के चार लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। पीड़ितों की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में सभी मरीज गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा केवलापुर खुर्द निवासी पन्ना लाल मद्धेशिया, तेतरा देवी,कमलेश व सीमा एक ही परिवार के चार लोगों को डेंगू होने से दहशत फैल गई है। उन चारों लोगों को अचानक बुखार हुआ प्राइवेट डाक्टर के यहां इलाज कराने के बाद सुधार न होने पर 16 सितम्बर को गोरखपुर चले गए। जहां उपचार चल रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से गांव में मच्छरों की भरमार हो गई है। जगह-जगह जलजमाव और गंदगी के कारण मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय-समय पर न तो फॉगिंग कराई जाती है और न ही दवा का छिड़काव। यही वजह है कि अब डेंगू जैसे खतरनाक रोग ने गांव में दस्तक दे दी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि तत्काल गांव में फॉगिंग कराई जाए, दवा का छिड़काव हो और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की जांच और इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उधर, डेंगू के चार मरीज सामने आने के बाद आस-पास के लोग भी दहशत में हैं और स्वयं को बचाने के लिए मच्छरदानी व अन्य उपाय अपना रहे हैं। अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग सक्रिय नहीं हुआ तो गांव ही नहीं, आस-पास के क्षेत्रों में भी बीमारी फैलने का खतरा है। इस सम्बन्ध में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। मौके पर स्वास्थ्य टीम को भेजकर ग्रामीणों में स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments