बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज में डेंगू मरीज के मिलने पर डॉक्टरों ने महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र पुरैना शुक्ल निवासी युवक बुखार और आंख के दर्द से पीड़ित था, इसको देखते हुए परिजन युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र बरहज पुरैना शुक्ल निवासी विजय गोंड़ 18, पुत्र राकेश गोंड़ को कई दिनों से बुखार हो रहा था ,सोमवार की दोपहर परिजन इलाज के लिए सीएचसी बरहज लाये जहां पर चिकित्सकों के प्लेटलेट्स टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इस सम्बन्ध में डॉक्टर अजय पाल ने बताया की रोगी को तेज बुखार और आंख के नीचे दर्द हो रहा था जिसका प्लेटटिनस टेस्ट कराया गया, जिसमें डेंगू पॉजिटिव मिलने पर रोगी को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट