
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत सलेमपुर वार्ड नंबर 13 इचौना पश्चिमी पटेल मार्ग ,पाठशाला रोड सलेमपुर में बरसात खत्म होने के बाद कीटनाशक का छिड़काव न होने कारण डेंगू का कहर जोरों पर हैं। इस संदर्भ में नगर पंचायत निवासी संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र इचौना पश्चिमी वार्ड नंबर 13 पटेल मार्ग सलेमपुर ने लगभग सभी जिम्मेदारों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन बरसात खत्म होने के बाद नगर पंचायत सलेमपुर के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव नहीं करवाया गया जिसके कारण वार्ड में डेंगू पैर पसार चुका है हर घर में एक से दो लोग डेंगू पॉजिटिव आ रहे हैं लोग डेंगू से डरे हुए हैं डेंगू का प्रकोप के मामले में नगर पंचायत सलेमपुर मौन है साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है न हीं कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है नगर के पटेल मार्ग में नाली का पानी सड़क पर लगा है लोग उसी गंदे पानी के ऊपर आने जाने को मजबूर है सड़क गड्ढे में तब्दील है पानी लगा हुआ है उसमें मच्छर पनप रहे हैं साफ सफाई न होने के कारण इचौना पश्चिमी में डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं उदाहरण के तौर पर डेंगू के मरीज अजय गौतम, देवेश यादव ,सीटू यादव ,वंदना देवी, मीरा देवी ,राज विश्वकर्मा, पूनम शाह सनी कुमार और अन्य 10 लोग डेंगू के चपेट में है जिनका ईलाज प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है ।इस संदर्भ में संजय गौण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है ।