July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण का रास्ता साफ, राजस्व विभाग ने भूमि चिह्नित कर भेजी रिपोर्ट

सिकंदरपुर /बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए बनाये जाने वाले 11 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए जमीन की तलाश कर ली है। सरकार के निर्देश पर राजस्व विभाग ने तत्परता दिखाते तीन सप्ताह के अंदर जमीन खोज कर उसकी सम्पूर्ण आख्या जिला स्तरीय अधिकारियों को भेज दी है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के तहत स्थानीय तहसील क्षेत्र में कुल 11 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाए जाने हैं।
जिसमें नवानगर व पंदह ब्लाक के चार-चार तथा मनियर ब्लॉक के तीन गांव शामिल हैं। राजस्व विभाग द्वारा भूमि का चिह्नांकन कर देने का बाद से नवानगर ब्लॉक क्षेत्र के सिकिया, भीमहर, बिहरा, भरथांव तथा पन्दह ब्लॉक के गौरी, किकोढा, लखनपार व उससा सहित मनियर ब्लॉक के बहादुरा, निपनिया, पुरुषोत्तम पट्टी में नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैl
नए बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सुरक्षित प्रसव, शिशु देखभाल, टीकाकरण, परिवार नियोजन, बीमारियों का उपचार, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मानसिक, नाक, कान, आंखों का उपचार और आकस्मिक ट्रामा सेवाएं आदि मिलेंगी।
इस सम्बन्ध में एसडीएम सिकन्दरपुर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र में बनने वाले 11 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए जमीन तलाश का कार्य पूरा हो चुका है। उसकी रिपोर्ट भी उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है। उम्मीद है अग्रिम कार्रवाई भी जल्द शुरू हो जाएगी।