
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) जिले के विकास खण्ड पौली के ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध आन्दोलन तेज करते हुए गेट पर ताला जड़ दिया है।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष गणेश पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने तीसरे दिन शुक्रवार को पौली ब्लाक गेट का ताला बंद कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनका कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी प्रधानों से दुर्व्यवहार करते रहते हैं। उनका कहना है कि जब तक बीडीओ को हटाया नहीं जाता तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष गणेश पांडेय ने कहा कि विकास अधिकारी पौली भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनके द्वारा लगातार प्रधानों का दोहन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा प्रधानों से दुर्व्यवहार करने और आवास की लिस्ट से पात्रों का नाम काटने का कार्य जारी है। बीडीओ महावीर सिंह का स्थानांतरण नहीं हुआ तब तक तालाबंदी रहेगी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार गरीबों व गांव के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन ऐसे खंड विकास अधिकारी प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। जिससे सरकार की छवि धुमिल हो रही है।
श्री पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में दो बार मनरेगा का पैसा आया लेकिन बीडीओ द्वारा अपने चहेतों का भुगतान कराया गया और अधिकांश ग्राम प्रधानों के भुगतान अभी तक शेष हैं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम