
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत, निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान व बालिका शिक्षा एवं सशक्तीकरण अभियान के तहत चल रही योजनाओं के, एलईडी वैन के माध्यम से रूट चार्ट बनाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गत दिनों डीएम रमेश रंजन, सीडीओ गुंजन द्विवेदी व बीएसए डा. रामजियावन मौर्य ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
गुरुवार को दुदही व गोड़़रिया के प्राथमिक विद्यालय सहित विकास खण्ड के चार स्थानों पर एलईडी वैन के माध्यम से जागरूक किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि, बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित आपरेशन कायाकल्प से प्रदेश के विद्यालयों की बदलती तस्वीर की जानकारी अब गली-मुहल्लों तक में पहुंचाई जा रही है। इसके तहत दीक्षा एवं रीड एलांग रूप से बच्चों को मिल रही आनलॉइन शिक्षा, डीबीटी से मिला अभिभावकों को सम्मान, बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान, पढ़ रही बेटियाँ, बढ़ रही बेटियॉ, सफलता की कहानियां लिख रही बेटियां तथा निपुण हो हर बच्चा बनाएगा अपना भविष्य, जैसे कार्यक्रमों को एलईडी वैन के माध्यम से प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान ओपी सिंह, शिवशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली