Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरहज-सोनूघाट मार्ग निर्माण को लेकर जरार रमन में चौथे दिन हुआ प्रदर्शन

बरहज-सोनूघाट मार्ग निर्माण को लेकर जरार रमन में चौथे दिन हुआ प्रदर्शन

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
बरहज-सोनूघाट मार्ग निर्माण की माँग को लेकर आज चौथे दिन भी सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में जरार रमन में ग्रामीणों के साथ सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए जल्द सड़क निर्माण की माँग उठाई।

सपा नेता विजय रावत ने कहा कि “बरहज-सोनूघाट मार्ग एक्सीडेंट मार्ग बन चुका है। अगर आप सभी सहयोग करें तो छह महीने के अंदर यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। सड़क बनवाने के लिए जेल भी जाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बरहज विधानसभा विकास से पिछड़ गया है। विधानसभा की अधिकांश सड़कें जर्जर हैं, जिससे आमजन परेशान है। उन्होंने कहा कि यह सरकार रोजगार विरोधी ही नहीं बल्कि विकास विरोधी भी है।

विजय रावत और रामनन्द यादव ने ग्रामीणों से अपील की, कि वे इस आंदोलन में सहयोग दें ताकि भ्रष्टाचार और लापरवाही से भरी इस सरकार को जगाया जा सके और सड़क निर्माण जल्द हो।

इस मौके पर मुख्य रूप से रामानंद यादव, दिनेश यादव, रामबदन कुशवाहा, राजू गौड़, इब्राहिम अली, रामसूरत यादव, अमरूद सिंह, पवन सिंह, रूपेश सिंह, अनिल यादव, विकेश यादव, रामनगर यादव, मुकेश सिंह, रामजन्म मदेशिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments