मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद शाहगंज रेल खंड स्थित वरहद पुर में लगातार पूर्व प्रधान कल्पनाथ सिंह, रणविजय पटेल एवं हरि ओम शरण पाण्डेय, वीरेंद्र पाण्डेय समेत गांव की सैकड़ों महिलाएं तथा पुरुषों द्वारा, इस रेलखंड पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर लगातार 27 मई से धरना चल रहा है।इसी क्रम में रविवार को भी धरना दिया गया, धरने का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान कल्पनाथ सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा हम लोगों की मांगों को जब तक नहीं पूरा किया जाएगा, तब तक यह धरना चलता रहेगा और एक महीना बीतने के पश्चात हम ग्रामवासी इससे भी कठोर कदम उठाने पर मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। इस भीषण गर्मी एवं आसमान से बरस रही आग के शोलो के बीच भी महिलाएं तथा पुरुष धरने पर बैठे रहे और रेलवे विभाग को कोस रहे थे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रणविजय पटेल ने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे द्वारा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, अगर अंडर पास बन जाता तो हम गांव में रहने वाले छात्र, महिलाएं, पुरुष, वृद्धि एवं आम जनों को इस समस्या से निजात मिलती। ग्राम वासियों ने रेलवे प्रशासन से बार-बार अपील किया है कि जल्द से जल्द अंडरपास बनवाया जाए।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती