Wednesday, January 14, 2026
Homeआजमगढ़सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उचित मुवावजे के लिए प्रदर्शन

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उचित मुवावजे के लिए प्रदर्शन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) l सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सैकड़ो की संख्या में लोगो ने प्रदर्शन कर मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया और मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया की, ग्रामसभा पटना विकास खण्ड लार के 15 से अधिक दलित परिवार जिनका, पुस्तैनी मकान रोड के किनारे बना हुआ है, वो आज सरकार द्वारा प्रस्तावित फोरलेन रोड में आ चुका है, जिससे इनके मकान को वहा से हटाने होंगे इन मकानों के उचित मुवावजे के लिए जिला पंचायत प्रतिनिधि राजीव यादव के नेतृत्व में, लोगो ने सलेमपुर तहसील में प्रदर्शन कर अपने मांग को रखा इस दौरान पूर्व प्रधान प्रेमचंद यादव भी मावजूद रहे इनकी मांगे थी की, हमे हमारे मकानों के बदले सरकार उचित मुआवजा दे जिससे हम खाना बदोश की जीवन जीने के लिए विवस न हो और हम कही और बस सके इनकी मांगो को सुनने के बाद मुख्य विकास अधिकारी देवरिया ने आश्वासन दिया की, उचित करवाही होगी और आप सब को मुआवजा मिले इसके लिए प्रयास किया जायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments