
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में बीते नौ दिन पहले हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज परिवार और गांव के लोगों ने शुक्रवार को एसपी आफिस पर विरोध प्रदर्शन करते हुए, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।पीडित परिवार ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि, मुख्य आरोपी रामनिवास पाल पेशे से वकील और दबंग किस्म का व्यक्ति है, बीते 21 जूलाई को मेरे घर पर नौ लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर आया और बिना बात के ही अजय और उसके भाई बृजेश पर धावा बोलकर गाली देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगा। इस घटना में दोनों भाइयों को काफी चोटें आई है। जब आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मां उर्मिला देवी की तहरीर पर रामनिवास पाल, संदीप पाल, प्रदीप पाल, अमित पाल, शशि पाल, बच्चन पाल, अखिलेश पाल, नागेंद्र पाल और गुड्डू पाल सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, जिसमें दो लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य सात नामजद आरोपि अभी भी फरार है।और लगातार परिवार को धमकी दे रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक ने परिवार को अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस