
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश भर में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर , जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपाकर बिजली व्यवस्था सही करने की मांग की । जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है , जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं । और कहा की पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं , अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं। गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं , ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है। जिला अध्यक्ष ने बताया दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है , उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है । जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया।
उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है , उसके बाबजूद 10- 12 घंटे की बिजली कटौती होती है। अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान है, बिजली विभाग में वर्तमान में एक लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत हैं 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है । जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है, ट्रांसफार्मर फूंक जा रहे है, जगह जगह तार टूट रहे है, कर्मचारियों के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने को मजबूर है।आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर आपसे निम्नलिखित मांग की है। प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों । इस दौरान अंकित मिश्रा, तौहीद आलम,मदनलाल वर्मा ,मो सईद खान, बुद्धराम पटेल,प्रदीप कुमार सिंह,नजजन,अकरम, पंकज सोनकर, राकेश कश्यप, खुर्शीद,चन्द्रेश कुमार वर्मा, शकील अहमद,एजाज खान,डा०तनवीर सिद्दीकी, जैनुलाअबदीन,जकी उल्लाह,रजत चौरसिया, रिजवान मलिक, भीष्म त्रिपाठी व अशीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
More Stories
भतीजे की चाकू मारकर हत्या जमीन विवाद में चाची, पति व प्रेमी गिरफ्तार
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए