July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी

उच्चन्यायालय के आदेशानुसार चुनाभट्टी पुलिस थाने में पुलिस बंदोबस्त मुहैया कराने के सम्बंध में दिया गया मेमो

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला एल विभाग मनपा द्वारा कुरेश नगर स्थित ख्वाजा उस्मान गनी बाफती मैदान समीप हाजी करामात अली रोड कुर्ला (पूर्व) में अनधिकृत ईमारत के नवनिर्माण पर तोड़क कार्रवाई जारी है. मनपा एल विभाग द्वारा उक्त अनधिकृत ईमारत के नवनिर्माण पर पुनः तोड़क कार्रवाई करने के लिए दिनांक 16 दिसंबर 2024 को चुनाभट्टी पुलिस थाने में दिनांक 26 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक पुलिस बंदोबस्त मुहैया कराने के संबंध में मेमो दिया गया है। उक्त अनधिकृत ईमारत पर तोड़क कार्रवाई उच्च न्यायालय रिट संख्या 805/2023 आदेशानुसार किया जा रहा है। उक्त कार्रवाई सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता हतेकर के मार्गदर्शन तथा सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार और दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे के नेतृत्व में मनपा बेगारि लेबर और पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई को पुनः अंजाम दिया जाएगा।